मुंबई। कोविड-19 लॉकडाउन ने सभी को अपने घरों में बंद कर दिया है, ऐसे में बी-टाउन के कलाकार खुद को व्यस्त रखने के लिए लगातार नए तरीके खोज रहे हैं। हाल फिलहाल में कई कलाकारों को एक नया टास्क करते देखा गया, जो है ऑर्गैनिक (जैविक) बागबानी। कई कलाकार अपने बगीचे में ऑर्गैनिक सब्जियां और फल उगाने में व्यस्त हैं, जबकि कुछ अपने बगीचे को साफ रखने का काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान भूमि पेडनेकर ने अपनी मां से मिट्टी रहित बागबानी विज्ञान में ज्ञान हासिल करने का फैसला लिया है।
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, "मेरी मां और मैं हमेशा से चाहते थे कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स (मिट्टी रहित) गार्डन हो, जहां हम अपनी सब्जियां उगाएं और उसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर सकें। हम चाहते थे कि घर में एक गार्डन टू टेबल लाइफस्टाइल रहे और हम दोनों इस काम से से खुश हैं। इस दौरान मैं अपनी मॉम के साथ मिलकर काम कर रही हूं। मुझे गर्व है कि हमारा गार्डन अब सप्ताह में दो दिन के भोजन का उत्पादन कर सकता है!"
काजोल ने अजय को लेकर किया सवाल क्या यह हीरो है?
प्रदर्शन के बाद पहली बार पठान में आई बहुत बड़ी गिरावट, लाइफ टाइम 545 करोड़
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
Daily Horoscope