नई दिल्ली। गायिका सुनिधी चौहान का कहना है कि वह लाइव रिकॉर्डिंग के
साथ-साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियों के अंदर भी काम का आनंद लेती हैं, क्योंकि
दोनों का अपना आकर्षण है। सुनिधि चौहान ने कहा, ‘‘लाइव गोग्स और रिकॉर्डिंग
का अपना अनूठा आकर्षण है। मैं मुक्त हूं। मेरा नियंत्रण है क्योंकि आप
गायन या किसी भी शैली के साथ बोर्ड पर नहीं जा सकते हैं जिसके साथ आप
प्रयोग कर रहे हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गायिका ने शानिवार को मुंबई के कुर्ला में
कहा, ‘‘रिकॉर्डिंग स्टूडियो चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि आप पूरी दुनिया की
कल्पना करते हैं लेकिन असल में आप उस वातावरण में नहीं होते, जिसकी कल्पना
करते हैं।’’
ऋतिक रोशन की फाइटर के साथ होगा प्रभास की सालार का टकराव
वीकेंड में रक्षाबंधन पर भारी लालसिंह चड्ढा, 5वें दिन 50 करोड़ की सम्भावना
जॉन अब्राहम ने की नई फिल्म तारिक की घोषणा, आगामी वर्ष 15 अगस्त पर
Daily Horoscope