मुंबई। डिजाइनरों अर्पिता मेहता और अनुश्री रेड्डी ने यहां लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में ‘ब्लॉकबस्टर ब्राइड’ थीम पर आधारित अपने नए परिधान संग्रह को लॉन्च किया। अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने इन दोनों डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर वॉक किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिजाइनरों ने शनिवार को अपने परिधान संग्रह में ब्राइडल लंहगा, गाउन, अनारकली, साड़ी, शरारा और जैकेट पेश किया।
मेहता के कलेक्शन ‘ट्रेनट्रेडिशन’ में बोहेमियन शैली और फेस्टिव अप्रोच की झलक मिली।
अनन्या ने अर्पिता मेहता के लिए भारी कढ़ाई वाला गुलाबी रंग का लंहगा, चोली पहना, जबकि अनुश्री रेड्डी के लिए आइवरी लहंगे में रैंप वॉक किया।
डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए मॉडल्स ने जरी और रेशम के धागों से की गई भारी कढ़ाई वाला कंटेम्पररी लहंगा पहनकर रैंप वॉक किया। शो में डार्क ब्लू रंग के लंहगे चोली ने सबका ध्यान खींचा जिस पर जरी का भारी काम किया गया था और इसके साथ पर्पल रंग के दुपट्टे को पेयर किया गया था।
(आईएएनएस)
राज कपूर के शताब्दी समारोह में शामिल हाेंगी कई फेमस हस्तियां
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
Daily Horoscope