लेक्मे फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है पहले ही दिन इस शो के रैप पर कई बॉलीवुड सितारे नजर आए। यह फैशन शो बुधवार को मुंबई में शुरू हुआ है। लक्मे फैशन वीक पहले दिन दिशा, सान्या और काल्की दिखीं रैंप परपहले दिन एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने डिजाइनर रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया। सान्या ने The Meraki Project की नई कलैक्श द लिटल हार्ट( The Little Heart ) के लिए रैंप वॉक की। चाइल्ड डूडल से इंस्पायर्ड इस कलैक्शन में बच्चों के संबंधित कार्टून स्टिकर का इस्तेमाल किया गया था। इन आउटफिट्स में कूल कलर का इस्तेमाल किया गया था। Meraki Project में शामिल प्रख्यात डिजाइनर Sonali Pamnani की खूबसूरत कलैक्शन में सान्या बहुत खूबसूरत लग रही थी। ग्रे कलर की नॉटेड शर्ट पर चाइल्ड पैच वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा था। सान्या की ड्रैस की खास बात यह थी कि शर्ट की आस्तीन पर ‘Saving the World’ के पैच लगे हुए थे। जो लोगों के लिए एक मैसेज था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हॉलीवुड निर्देशक ने की राजामौली की तारीफ, कहा धमाकेदार है फिल्म
और अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट विक्रम वेधा
जवान में शाहरुख से दो-दो हाथ करते दिखेंगे विजय सेतुपति
Daily Horoscope