• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'गिल्टी माइंड्स' में कोर्ट रूम ड्रामा के साथ-साथ ह्यूमन ड्रामा भी है- शेफाली भूषण

Legal eagle Shefali Bhushan takes the stand on Guilty Minds - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली । 'गिल्टी माइंड्स' की डायरेक्टर शेफाली भूषण का कहना है कि वेब सीरीज न केवल एक कोर्ट रूम ड्रामा है, बल्कि एक ह्यूमन ड्रामा भी है, क्योंकि इसमें भावनाओं के सभी रंग हैं। आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने वेब शो के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने कोर्ट रूम ड्रामा करने का फैसला क्यों किया।
उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं कहूंगी कि 'गिल्टी माइंड्स' सिर्फ एक कोर्ट रूम ड्रामा नहीं है, बल्कि एक ह्यूमन ड्रामा भी है जिसमें कॉमेडी, रोमांस जैसी हर चीज हैं।
10 एपिसोड की सीरीज शेफाली भूषण द्वारा बनाई और निर्देशित की गई है। वही जयंत दिगंबर समलकर द्वारा सह-निर्देशित की गई है। इसमें दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों के सफर के बारे में दिखाया गया है।
शेफाली वकीलों के परिवार से आती हैं। उनके पिता शांति भूषण, पूर्व कानून मंत्री, भाई प्रशांत सभी वकील हैं। ऐसे में उन्होंने कानूनी मामलों और इसकी जटिलताओं को प्रदर्शित करने के लिए ये वेब सीरीज बनायी है।
शेफाली आगे कहती हैं, मैं एक फिल्म निमार्ता हूं जिसकी कानून की पृष्ठभूमि है, क्योंकि मेरा परिवार वकीलों से भरा है, मुझे लगता है कि मेरे लिए कोर्ट रूम ड्रामा बनाना बहुत स्वाभाविक था।
शेफाली ने आगे शेयर किया कि 'गिल्टी माइंड्स' की यूएसपी क्या होने वाली है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यूएसपी यह है कि दर्शक शो से जुड़ेंगे। वह भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे। कानूनी, व्यक्तिगत, सस्पेंस, ड्रामा कॉमिक आदि यह सब लोगों को खूब पसंद आएगा।
मुख्य कलाकारों के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा, मेरे दिमाग में कोई चेहरा नहीं था। जब उन्होंने ऑडिशन करना शुरू किया, तो यह बहुत रोमांचक था। ऑडिशन के वीडियोज देखते-देखते सुबह हो जाती थी। सबसे पहले मैं उन सभी ऑडिशन को देखती थी, जो मेरे पात्रों से मेल खाते थे।
उन्होंने आगे कहा, जो ऑडिशन मुझे पसंद आते थे, उनकी लिस्ट बनाकर कास्टिंग टीम को भेज देती थी। जब मैंने श्रिया और वरुण को देखा तो उन दोनों के ऑडिशन बहुत अच्छे थे। दोनों ही स्क्रीन पर काफी प्रभावशाली है।
जब शेफाली से पूछा गया कि वकीलों के परिवार से होने के बावजूद उन्हें निर्देशन में दिलचस्पी कैसे हुई, तो उन्होंने बताया, जब मैं दिल्ली में थी, तब मैंने एक थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया था। मैंने फैसला किया कि मैं डायरेक्शन फील्ड में जाऊंगी। अगर मुझे डायरेक्शन फील्ड में सफलता नहीं मिली, तो मैं वकील बन जाऊंगी। यह मेरा बैकअप ऑप्शन है।
'गिल्टी माइंड्स' में श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, नम्रता सेठ, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक, बेंजामिन गिलानी, वीरेंद्र शर्मा, दीक्षा जुनेजा, प्रणय पचौरी, दीपक कालरा और चित्रांगदा सतरूपा लीड रोल में हैं।
वेब शो करण ग्रोवर द्वारा निर्मित और अंतरा बनर्जी और नावेद फारूकी द्वारा सह-निर्मित है।
'गिल्टी माइंड्स' 22 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Legal eagle Shefali Bhushan takes the stand on Guilty Minds
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shefali bhushan, guilty minds, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved