बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बॉक्स ऑफिस के किंग हैं। यह बात तकरीबन हर किसी को पता है। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म से टिकट खिडक़ी पर भिड़ंत करने से बड़े-बड़े फिल्मी सितारे कतराते हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं। यह फिल्म पहले इसी साल दिसंबर महीने में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होनी थी, जिस पर कोरोना की वजह से पानी फिर गया। ताजा खबरों की मानें तो आमिर खान इस फिल्म को अब बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को प्रदर्शित करने जा रहे हैं। क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के पूरा न होने के कारण पहले इसे वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रदर्शित किया जा रहा था लेकिन अचानक से संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के 18 फरवरी को सिनेमाघरों में आने की सूचना के साथ ही आमिर ने अपनी फिल्म की प्रदर्शित तिथि में बदलाव किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राय लक्ष्मी ने याद की 'डीजे बीन बजादे' की शूटिंग
आयुष्मान की फिल्म 'द वॉयस ऑफ अनेक' 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार
आलिया भट्ट की बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू ओटीटी रिलीज के लिए तैयार 'डालिर्ंग्स'
Daily Horoscope