• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

2रे दिन लालसिंह और रक्षाबंधन का हुआ बुरा हाल, असफलता की ओर बढ़े कदम

Lal Singh and Rakshabandhan were in bad condition on the 2nd day, steps towards failure - Bollywood News in Hindi

दो दशक से ज्यादा लम्बे समय में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि आमिर खान की फिल्म दर्शकों को तरस रही है। गुरुवार 11 अगस्त को प्रदर्शित हुई लालसिंह चड्ढा ने पहले दिन धीमी शुरूआत ली थी। 11.50 करोड़ की कमाई से शुरूआत करने वाली यह फिल्म दूसरे दिन दर्शकों का इंतजार करती नजर आई। कई शोज में कमी की गई। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में 40 प्रतिशत की कमी आई, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने भी असफलता की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। इस फिल्म ने दूसरे दिन मात्र 5 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि शनिवार, रविवार और सोमवार को छुट्टी के चलते इन दोनों फिल्मों को दर्शकों के मिलने की उम्मीद है। इन तीन दिनों में यदि आमिर खान की फिल्म 30-35 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होती है तो उम्मीद की जा सकती है यह फिल्म आगे अच्छा करेगी। यही स्थिति अक्षय कुमार की है। यदि इनकी फिल्म तीन दिन में 20-25 करोड़ का कारोबार करने में सफल होती है तो यह अपनी लागत निकालने में सफल हो पाएगी।

रक्षाबंधन के दिन रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं और कहना होगा की दोनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अच्छी नहीं है। पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोट्र्स के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 35 से 40 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6-7 करोड़ की कमाई दूसरे दिन की है।

वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के चलते पहले से ही यह फिल्म स्ट्रगल कर रही है। पहले दिन फिल्म रक्षा बंधन ने बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आमिर की तरह अक्षय की फिल्म की कमाई में भी पहले दिन के मुकाबले 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका दूसरे दिन का कलेक्शन 5-6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

आमिर की फिल्म लगभग 180 करोड़ रुपये में बनी है। अक्षय कुमार की फिल्म लगभग 70 करोड़ रुपये में बनी है। यह आमिर की फिल्म से तो कम है, लेकिन कमाई भी आमिर खान की फिल्म से कम ही कर रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्मों के लिए आगे का सफर मुश्किल भरा होने वाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lal Singh and Rakshabandhan were in bad condition on the 2nd day, steps towards failure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lal singh and rakshabandhan were in bad condition on the 2nd day, steps towards failure, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved