लॉस एंजेलिस। रिएलिटी टीवी पर्सनैलिटी काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी 18 महीने की बेटी
स्टोर्मी को ज्यादा स्मार्ट समझती हैं क्योंकि वह हर रोज एक नया शब्द कहती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काइली ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, ‘‘वह हर रोज एक नया शब्द कहती है। आज सुबह उसने ट्रैम्पोलाइन कहा। मैंने कहा कि तुम्हें कैसे पता कि ट्रैम्पोलाइन कैसे कहते हैं? तुम महज डेढ़ साल की हो। वह बहुत स्मार्ट है।’’
काइली ने इससे पहले कहा था कि उनकी जिंदगी उस वक्त तक शुरू नहीं हुई थी जिस वक्त तक उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म नहीं दिया था।
काइली ने कहा, ‘‘अब चीजों को देखने का मेरा नजरिया पहले से ज्यादा सकारात्मक है और मुझे वाकई में लगता है कि उसके आने से पहले मेरी जिंदगी शुरू ही नहीं हुई थी। मुझे हमेशा से ही पता था कि मैं एक यंग मदर बनना चाहती हूं। मुझे याद है कि लोग पूछा करते थे, ‘क्या तुम इसके लिए तैयार हो?’ और मुझे हमेशा से पता था कि मैं तैयार थी, लेकिन आपको उस प्यार और एहसास के बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक आपके पास बच्चा न हो।’’
(आईएएनएस)
पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला
दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- क्या शानदार दिन था
प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं पायल रोहतगी के पिता, अभिनेत्री ने मांगी मदद
Daily Horoscope