मल्टी स्टारर फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने प्रदर्शन के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 2.32 करोड़ का ही कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि बेहद निराशाजनक रहा। तरण आदर्श ने कहा कि शनिवार और रविवार को उम्मीद की जा सकती है कि कारोबार बढ़े लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुत्ते ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.25 करोड़ का कारोबार करे में सफलता पाई, जो पहले दिन के मुकाबले सिर्फ 18 लाख ज्यादा रहा। दो दिन के आंकड़े देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म से अर्जुन कपूर को बहुत सारी आशाएँ थी जो धूमिल हो गई हैं। अर्जुन कपूर बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफल हो रहे हैं। वे सिर्फ मीडिया में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने सम्बन्धों को लेकर प्रसिद्ध हो रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन कुत्ते का कलेक्शन तकरीबन 8 से 10 करोड़ का होगा, लेकिन फिल्म ऐसा करने में असफल रही है। जहां एक तरफ रीजनल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही हैं, वहीं पहले दिन इस बॉलीवुड फिल्म के आंकड़े भी मायूस कर देने वाले हैं। अब बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की नजरें शाहरुख खान की 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली पठान पर लगी हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30-35 करोड़ की ओपनिंग लेने में सफल होगी।
432 करोड़ की कमाई कर चुकी आदिपुरुष, 16 जून से होगी लाभान्वित
तमिल फिल्म 'थेरी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इलियाना ने शेयर की बॉयफ्रेंड की पहली झलक
Daily Horoscope