आपने जंगल तो बहुत देखें
होंगे...लेकिन ऐसा जंगल शायद ही देखा हो जहां दिन में यहां प्राकृतिक सौंदर्य
बिखरा रहता है लेकिन रात में एक शैतान घुमता है।हम आपकों ऐसे ही जंगल के
बारें में बता रहे है जो दार्जलिंग में है। कुर्सियांग दार्जलिंग का एक हिल
स्टेशन है। इसकी ऊंचाई 4864 फ़ीट है। दार्जिलिंग से सिर्फ 30 किमी की दूरी पर बहुतायत
में खिले सफेद ऑर्किंड के आकर्षक फूलों से सुसज्जित एक छोटा सा पर्यटक स्थल है।
कहते हैं कि दिन में यहां प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा रहता है लेकिन रात में एक शैतान
घुमता है। कुछ लोगों की मान्यता अनुसार अंग्रेजी में ‘कर्स’ का मतलब होता
है शाप। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी कर्स शब्द से इस जगह नाम पड़ा है कुर्सियांग यानी शापित जगह।
कुर्शियांग का स्थानीय नाम खरसांग है जिसका मतलब होता है ‘सफेद आर्किड
की भूमि।’ कुर्सियांग
मुख्यतः अपने बोर्डिंग स्कूलों और पर्यटन के लिए जाना जाता है। पर कुर्शियांग से
लगती डाउ हिल से एक भयानक मान्यता जुड़ी हुई है। हालांकि इसमें कितनी सचाई है यह
बताना मुश्किल है।
एप्पल वॉच सीरीज 8 आपको बताएगी कि क्या आपको बुखार है
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
Daily Horoscope