• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केआरके का तंज: ललित तुमने देश को लूटा, वह तुम्हें लूट रही है, सच्ची देशभक्त है सुष

KRK: Lalit you looted the country, she is looting you, Sush is a true patriot - Bollywood News in Hindi

फिल्म इंडस्ट्री में कमाल आर खान विवादों को तूल देना और बिना बात के विवाद करने के लिए मशहूर हैं। वो बॉलीवुड की हर खबर पर नजर रखते और उसपर रिएक्ट करना कभी नहीं भूलते। अब हाल ही में उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और ललित मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, गुरुवार को ललित मोदी ने ट्वीटर पर सुष्मिता से अपनी शादी का ऐलान कर दिया और एक्ट्रेस को अपनी बेटर हाफ बताया था। हालांकि कुछ ही देर उन्होंने सफाई देते हुए लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।

इस खबर के आते ही कमाल ने तंज कसते हुए लिखा- ब्रो ललित मोदी तुम्हारे पास पर्याप्त पैसा है। तुम इंडिया को लूट कर भागे हो। सुष्मिता सेन तुम्हें सिर्फ पैसे के लिए डेट कर रही हैं, शादी करने के लिए नहीं। क्योंकि वो सिर्फ अमीरों को ही डेट करती हैं। तुमने शायद उनका ट्वीटर हैंडल नहीं देखा, इसीलिए सोचो कि तुम लोगों के बीच कितना प्यार है। हैव फन।

इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- और भाई ललित मोदी वैसे भी लूटेरे को लूटना क्राइम नहीं है। अगर वह तुम्हें लूट रही है, इसका मतलब है वह सच्ची देशभक्त है। हम भारतीय सुष्मिता सेन का सपोर्ट करते हैं। आल द बेस्ट सुष।

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था, जिसे पिछले साल इंटरनेशनल एम्मीज में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-KRK: Lalit you looted the country, she is looting you, Sush is a true patriot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: krk lalit you looted the country, she is looting you, sush is a true patriot, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved