पटना/मुंबई । भोजपुरी अभिनेता कृतन अजितेश जल्द ही अपनी नई फिल्म में निर्देशक भूपी राय के निर्देशन में अभिनय करते नजर आएंगें। पटना के रहने वाले अजितेश भोजपुरी के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जो मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं। अजितेश ने कहा कि जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली फिल्म के निर्देशक कुमार भूपी राय हैं, जिसकी पूरी शूिंटंग बिहार और उत्तर प्रदेश में होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैडमिंटन खिलाड़ी रहे अजितेश बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'लव आजकल' में भी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा, रवि किशन, ग्रेसी सिंह, पंकज त्रिपाठी और राजपाल यादव के साथ फिल्म 'जनता वर्सेस जनार्दन' में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था।
अजितेश 'बिटिया सदा सुहागन रहा', 'दिल के करीब', 'पटना वाले दुलहनिया ले जाएंगे' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
आने वाली फिल्म को लेकर उत्साहित अजितेश कहते हैं कि भूपी के निर्देशन में काम करना एक अलग अनुभव होगा। (आईएएनएस)
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope