नई दिल्ली। गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘मित्रों’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कृतिका कामरा का कहना है कि उन्हें अहमदाबाद बेहद कूल लगता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृतिका ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं गुजरात के युवाओं से बहुत प्रभावित थी। यहां के लोग बहुत बढिय़ा हैं। यहां बेहतरीन कॉलेज हैं। हमने इनमें से एक कॉलेज में शूटिंग भी की और मैं काफी युवा और जोशीले छात्रों से भी मिली।’’
‘मित्रों’ में जैकी भगनानी भी हैं।
कृतिका कहती हैं,‘‘अहमदाबाद में कूल कैफे और कई बेहतरीन लोकेशन हैं, जहां आप जा सकते हो, किताबें पढ़ सकते हो, घूम सकते हो। यहां का स्ट्रीट फूड भी लाजवाब है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अहमदाबाद इतना शानदार होगा।’’
(आईएएनएस)
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
जूनियर एनटीआर की नई फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी
Daily Horoscope