मुंबई। कृति सेनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं। शूट के दौरान फिल्म के कास्ट जमकर मौज-मस्ती भी कर रहे हैं। इस संबंध में कृति सेनन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन एक केक काटते हैं और उसे अपने साथ में खड़े एक फैन को खाने के लिए शेयर करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फैन की गोद में करीब एक साल की बच्ची है। जैसे ही वरुण केक उस फैन की तरफ आगे बढ़ाते में बच्ची को लगता है कि केक उसे खाने के लिए दिया जा रहा है। ये बच्ची अपना मुंह खोलकर केक खाना चाहती है लेकिन वरुण उसके पिता को केक खिला देते हैं, बच्ची के केक खाने की इच्छा अधूरी रह जाती है।
वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "इससे शायद आपका दिन बन जाए। हम सभी कभी न कभी उस बच्ची की जगह रह चुके हैं। नहीं रहे क्या। साथ ही उन्होंने एक्टर को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने बच्ची के साथ ऐसा किया।"
'भेड़िया' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है और इसमें दीपक डोबरियाल भी हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी।
'भेड़िया' के अलावा, कृति फिल्म मिमी में नजर आएंगी, जो सरोगेसी पर आधारित है।
वह फिल्म 'बच्चन पांडे' का भी हिस्सा हैं, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं। इसके अलावा वह 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। उनके पास राजकुमार राव के साथ 'हम दो हमारे दो' और प्रभास और सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष' भी है। (आईएएनएस)
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
मोटी रकम मिलेगी तो ही करूंगा हेरा फेरी की अगली फिल्म: परेश रावल
Daily Horoscope