• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेटिंग रूमर्स के बीच अपने पार्टनर को लेकर यह बोली कृति सेनन

Kriti Sanon said this about her partner amid dating rumours - Bollywood News in Hindi

वर्ष 2014 में साजिद नाडियाडवाला के बैनर की फिल्म हीरोपंती से अपनी शुरूआत करने वाली कृति सेनन अपने एक दशक लम्बे करियर में स्वयं को सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार कर चुकी हैं। उनके साथ अपना करियर शुरू करने वाले टाइगर श्रॉफ को भी शुरूआत में जबरदस्त सफलता मिली, लेकिन इन दिनों वे असफलता के दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि उन्होंने हिन्दी फिल्मों के बड़े बैनरों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है।


कृति विविध रोल में दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। फैंस को हमेशा उनकी फिल्मों का इंतजार रहता हैं। इस वर्ष उनकी दो फिल्मों —तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू—का प्रदर्शन हुआ। दोनों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। अपनी फिल्मों के साथ इन दिनों कृति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में हैं। कहा जा रहा है कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। कुछ महीनों से लगातार इस बात के संकेत मिल रहे हैं। दोनों को कुछेक मौकों पर साथ-साथ स्पॉट किया गया है।

कृति का 27 जुलाई को जन्मदिन था और उन्होंने इसका जश्न यूरोपियन कंट्री ग्रीस में मनाया। इस दौरान कबीर भी वहां मौजूद थे। फैंस इस जोड़ी को साथ देख काफी खुश हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है।
इस बीच फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने बताया कि उनके सपनों का शहजादा कैसा होना चाहिए। कृति ने कहा कि आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लाएं। आप उनकी मौजूदगी में खुश रहते हैं क्योंकि वे आपको बेहतर बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। वे आपके सबसे बुरे पलों में आपका साथ देते हैं।
आप एक ऐसे साथी की चाहत रखते हैं जो आपके घर लौटने पर आपके साथ हो और आपके सुख-दुख दोनों पलों को शेयर करे। भले ही आप जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल कर लें, लेकिन किसी के बिना यह सब बेकार लगता है। इंडस्ट्री में रिश्ते अस्थायी हैं। जब मैं किसी फिल्म में काम करती हूं तो को-स्टार्स मेरा परिवार बन जाते हैं, लेकिन 3 महीने बाद सब बदल जाता है और फिर दूसरी फिल्म के सेट पर रिश्ते बन जाते हैं। जिंदगी में स्थिरता होना बहुत जरूरी है। मुझे अनकंडीशनल (शर्त बगैर) प्यार में यकीन है। उल्लेखनीय है कि कबीर से पहले कृति का नाम टाइगर श्रॉफ और प्रभास से भी जुड़ चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kriti Sanon said this about her partner amid dating rumours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kriti sanon said this about her partner amid dating rumours, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved