मुंबई। गायिका-अभिनेत्री नूपुर सैनन ने बुधवार को अपनी बहन कृति सैनन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मां को पंजाबी हिप हॉप पर डांस करना सिखा रही हैं। वीडियो में, कृति अपनी मां को डांस स्टेप सिखा रही हैं, खासतौर से कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के 'लंदन ठुमकदा' गाने पर। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नुपूर ने वीडियो को कैप्शन में लिखा, "देखिए कैसा होता है पंजाबी हिप हॉप .. क्या यह क्यूटेस्ट नहीं है।"
कृति और नूपुर लॉकडाउन के दौरान घर पर समय बिता रही हैं। हाल ही में नूपुर ने बहन कृति का हेयर कट भी किया था, दोनों को साथ में खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नूपुर फेमस सांग 'फिलहाल के सीक्वल में नजर आएंगी। वहीं कृति फिल्म 'मिमी' और 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी। (आईएएनएस)
जानिए रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा की प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई
गोविंदा की फिल्में देखकर खुद को एक्टिंग के लिए तैयार किया अभिमन्यु दसानी
कान फिल्म समारोह के लिए चुनी गई रीना अग्रवाल की फिल्म 'अल्फा बीटा गामा'
Daily Horoscope