मुंबई, । पूरे भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में अभिनेत्री कृति सनोन, अभिनेता धनुष, फिल्म निर्माता आनंद एल राय के साथ अपनी आगामी फिल्म “तेरे इश्क में” की शूटिंग के दौरान रंग में सराबोर नजर आए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृति सेनन ने सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, "लाइट्स, कैमरा, होली! सेट पर होली!'' कृति सेनन ने इस तस्वीर के साथ अपनी पोस्ट में लिखा कि रंग चाहे कम हो, इश्क बहुत है!
बता दें कि 28 जनवरी को कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ की अनाउंसमेंट हुई थी। बताया गया कि उनके अपोजिट तमिल स्टार धनुष काम कर रहे हैं।
फिल्म में ‘रांझणा’ की टीम फिर से साथ आ रही है। आनंद एल राय, धनुष और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपनी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बाद एक साथ काम कर रहे हैं।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो द्वारा पेश इस फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा की लिखी कहानी में एआर रहमान के गाने है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
कृति की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित ड्रामा थ्रिलर फिल्म “दो पत्ती” में देखा गया था। उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था।
--आईएएनएस
आईने के परे : कावेरी कपूर की शर्तों पर मिलने वाले प्रेम और आत्म-मूल्य पर गहरी अभिव्यक्ति
क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ग्राउंड जीरो डायरेक्टर ने कही यह बात!
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की 'ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन्स' के नए गाने 'इल्ज़ाम' में हाइस्ट स्टोरी के बीच एक जटिल प्रेम कहानी का खुलासा
Daily Horoscope