मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा को धूप में बैठे-बैठे अचानक से कुछ चमत्कार होने का ख्याल आया। कृति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक सफेद रंग के टॉप में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर मेकअप बहुत कम नजर आ रहा है और अपने लुक को उन्होंने हूप ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "धूप में बैठी हूं और किसी चमत्कार के होने का इंतजार कर रही हूं, शायद कोई टाइम मशीन हो? हैशटैगसनडेफनडे हैशटैगटेमीबैक।"
अभिनय की बात करें, तो कृति आखिरी बार थ्रिलर ड्रामा 'तैश' में नजर आई थीं, जिसे बीजॉय नांबियार ने निर्देशित किया था। फिलहाल कृति अपनी अगली फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग में व्यस्त हैं। देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस सोशल कॉमेडी फिल्म में कृति, विक्रांत मैसी संग नजर आएंगी। (आईएएनएस)
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
मोटी रकम मिलेगी तो ही करूंगा हेरा फेरी की अगली फिल्म: परेश रावल
Daily Horoscope