• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कॉफी विद करण-7: चीप नहीं बहुत प्यारी थी रणबीर-आलिया की शादी

Koffee With Karan-7: Ranbir-Alias wedding was not very cheap - Bollywood News in Hindi

बीती 7 जुलाई से करण जौहर का चैट शोर कॉफी विद करण-7 का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ है। इस शो का दूसरा एपिसोड कल 14 जुलाई को देखने का मौका मिला। शो के पहले एपिसोड में रॉकी और रानी यानी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया था। इस दौरान दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल जिंदगी से जुड़े भी कई राज खोले थे। शो के दूसरे एपिसोड में बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर मस्ती का तडक़ा लगाती नजर आईं। यह एपिसोड डिज्नी+हॉटस्टार पर 14 जुलाई को प्रसारित हुआ था।
शो के दौरान जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी बात की। गौरतलब है कि 5 साल के रिलेशनशिप के बाद रणबीर और आलिया ने इसी साल अप्रैल में मुंबई के पाली हिल में मौजूद अपने घर में शादी रचाई थी। दोनों को शादी के बाद छत पर किस करते हुए भी देखा गया था। जहां सारा अली खान को यह पसंद आया कि आलिया और रणबीर ने अपनी शादी में ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया, वहीं जाह्नवी कपूर को लगा कि सारा ने इनकी शादी को सस्ता बताया है।

दरअसल, शो में जब रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि, आप अपनी शादी के लिए किस बॉलीवुड कपल की शादी से प्रेरणा लेंगी? तो जाह्नवी ने आलिया और रणबीर का नाम लिया। जाह्नवी की बात पर सारा अली खान ने रिएक्ट करते हुए कहा, मैं भी जाह्नवी की बात से सहमत हूं। मुझे लगता है कि आलिया और रणबीर की शादी सबसे खास थी।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी शादी में ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए, यह बात मुझे पसंद आई। उन्हें विदेश में नहीं जाना पड़ा, उन्हें केवल अपनी बालकनी तक जाना पड़ा। कितना प्यारा था ये। मैं भी ऐसा ही करूंगी। सारा की बात को काटते हुए जाह्नवी ने तुरंत कहा, सारा ने साल की सबसे बड़ी शादी को चीप बताया है। जिस पर सारा ने जवाब देते हुए कहा, मैंने शादी को सस्ता नहीं बताया, बल्कि तुमने कहा है। मैंने कहा कि यह यूरोप में नहीं थी। मुझे बस बालकनी बहुत पसंद आई।

गौरतलब है कि कल 14 जुलाई को ही जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुड लक जैरी का ट्रेलर जारी हुआ है। ट्रेलर में फैन्स को जाह्नवी का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यह फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों एक्टर विक्की कौशल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Koffee With Karan-7: Ranbir-Alias wedding was not very cheap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: koffee with karan-7 ranbir-alias wedding was not very cheap, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved