व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ‘सुपर 30’ के बारे में शनिवार को
ट्वीट करते हुए बताया, ‘‘‘सुपर 30’ का पहला दिन अच्छा रहा। शाम तक
मेट्रो/शहरी क्षेत्रों में (खासकर मुंबई और दक्षिण भारत में) बिजनेस में
धीरे-धीरे बढ़त हुई। बड़े पैमाने पर यह अभी भी साधारण/नीरस रहा। दूसरे व
तीसरे दिन व्यापार में तेजी होनी चाहिए। शुक्रवार को फिल्म ने देश में
11.83 करोड़ का मुनाफा किया।’’ ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप
(आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope