मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के क्रेज के कम होने का कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है। ‘उरी’ और ‘भारत’ के साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के बाद इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘‘सुपर 30’ के रिलीज होने के बावजूद ‘कबीर सिंह’ पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा (खासकर मल्टीप्लेक्स में)। (चौथा सप्ताह) शुक्रवार को इसने 2.54 करोड़ की कमाई की, यानी अब तक कुल 252.14 करोड़। भारत में बिजनेस।’’
21 जून को फिल्म के रिलीज होने के बाद से इसकी आलोचना कई लोगों ने की, खासकर महिलाओं ने। लोगों का यह कहना था कि यह ‘पुरुषों में नशे’ को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि इन सबका फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। शुरू से ही यह फिल्म विजेता रही है। पहले जब इसने भारत में 100 करोड़ की कमाई पार की तो यह शाहिद की इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई।
साल 2013 में आई फिल्म ‘आर...राजकुमार’ के बाद यह शाहिद की पहली सोलो सुपरहिट फिल्म है, जिसमें शाहिद ने एक आत्म-विनाशकारी प्रेमी के किरदार को निभाया है।
'सिटाडेल' के ट्रेलर में मैडेन और प्रियंका के मेमोरी लॉस पर फोकस
बेटी मालती मैरी को पहली बार भारत लेकर आए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस...देखें तस्वीरें
रजनीकांत की बाबा की असफलता से खत्म हुआ मेरा साउथ करियर : मनीषा कोइराला
Daily Horoscope