मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म केसरी गुरुवार को धुलंडी के मौके पर रिलीज हुई। इसे दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं और इसने दो दिन में 37.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने शुक्रवार को दूसरे दिन 16.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इससे पहले केसरी ने रिलीज होने के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने ट्वीट किया कि केसरी का शोर है। बॉक्स ऑफिस पर आग लग गई..सुबह/दोपहर (होली त्योहार) में सीमित शो के बाद 3-4 बजे से बिजनेस में भारी इजाफा देखा गया। आगे..शाम के शो में कमाई 21.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।
इस फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, हमारी फिल्म केसरी को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आभार। अनुराग सिंह निर्देशित केसरी सन 1897 में सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक संग्राम पर आधारित है।
2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 'जवान'
लालबागचा राजा मंदिर में भीड़ में पत्नी का हाथ थामे दिखे सोनू सूद, फराह खान और श्रेयस तलपड़े भी हुए स्पॉट
आशा भोसले से हुई बड़ी चूक, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की ज्योति याराजी को दे डाली बधाई!
Daily Horoscope