टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनके स्थान पर शुभमन गिल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। केएल राहुल के बाहर होने के समाचार के मीडिया में आते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्र्स ने उनकी पत्नी अथिया शेट्टी को निशाने पर ले लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों ने शादी की थी जिसकी फोटोज इंटरनेट पर काफी दिनों तक छाई हुई थीं। आम तौर पर आए दिन सिने अभिनेत्रियाँ ट्रोल होते रहती हैं लेकिन क्रिकेटर की पत्नी होने के नाते उन्हें सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रोल किया जाता है। ऐसा ही कुछ पहले अनुष्का शर्मा के साथ भी हो चुका है। अब ट्रोल्स की नजरें आथिया शेट्टी पर ही टिकी हुई है। लोगों का मानना है कि जब से केएल राहुल ने आथिया से शादी की है तब से केएल राहुल अच्छे से खेल नहीं पा रहे हैं।
बीते कुछ समय से केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल खेल रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स आथिया शेट्टी को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का ये कहना है कि आथिया शेट्टी टीम के लिए श्राप हैं जब से दोनों की शादी हुई है तब से केएल राहुल की बल्लेबाजी खराब हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर आथिया को खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- अथिया शेट्टी का श्राप लगा है पूरी टीम को। पति के खराब परफॉर्मेंस के लिए बीवी को ताने मारना कौन सा लॉजिक है। ज्ञातव्य है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी की थी। दोनों की शादी में क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के लोग ही मौजूद थे।
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope