मुंबई । फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में कुछ ऐसा कह गए जो वो नहीं कहना चाहते थे। एपिसोड के दौरान, केजो ने करीना कपूर खान से एक सवाल पूछा और उसी समय उनकी जुबान फिसल गई। इसे एपिसोड में रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजो ने करीना से पूछा, "बेबो, आप इस शो में कई बार आ चुकी हैं। आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में आई हैं। अपने पति, अपने पूर्व पति के साथ.."
इससे पहले कि वह बाकी वाक्य कह पाते, करण ने खुद को रोक लिया लेकिन मुंह से शब्द निकल चुके थे। और ये सुनकर करीना हैरान रह गई।
आमिर खान, जो करीना के साथ शो में मेहमान बन कर आये थे, वह करण की जुबान के फिसल जाने से काफी खुश लग रहे थे।
अपनी गलती को सुधारते हुए करण ने जारी रखा, "पूर्व पति नहीं, क्षमा करें। वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ यहां आ चुकी हैं। मैंने आपको इन सभी चरणों में देखा है।"
--आईएएनएस
'परदेस' के 25 साल पूरे होने पर सुभाष घई ने याद किए पुराने दिन
'देव देवा' गीत आध्यात्मिक रूप से आपको शक्तिशाली महसूस कराता है : रणबीर कपूर
पंकज त्रिपाठी ने अभिनय कौशल निखारने का श्रेय एनएसडी को दिया
Daily Horoscope