मुंबई। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द क्लोज्ड डोर्स' में बिना मेकअप लुक में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि वह बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने से नहीं डरती। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं जिस किरदार में काम कर रही हूं,उसे रेंडर करूं। मुझे बिना मेकअप के कैमरे का सामना करने का कोई डर नहीं है। सच कहूं तो यह काफी राहत की बात है और इससे समय की बचत होती है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसे हत्याकांड की भूमिका निभा रही हूं जो कमजोर और डरा हुआ है। उसे हराना एक चुनौती है और शून्य मेकअप ने अपना काम किया।" (आईएएनएस)
विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म 'कोल्ड' को ठंडी जगह पर शूट करेंगे
करीना, करण जौहर, प्रतीक गांधी नए शो में अपना पाक कौशल दिखाएंगे
फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद
Daily Horoscope