मुंबई । फिल्म 'क्रू' का पहला गाना सामने आया है। जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह के साथ तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन दिखाई दे रही हैं। यह गाना बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस गाने को पंंजाब के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। बादशाह के रैप ने इस गाने में जान डाल दी है।
गाने में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं। इस गाने को विमान केबिन में शूट किया गया है।
तीनों एक्ट्रेस के किलर डांस मूव्स और लुक ने गाने में जान डाल दी है। दिलजीत और बादशाह ने गाने को आकर्षक बीट्स से भर दिया है।
बादशाह का सिग्नेचर रैप ट्रैक में एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।
फिल्म 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा निर्मित है।
'क्रू' में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ने भूमिका निभाई है। इसमें कपिल शर्मा का भी कैमियो रोल है। फिल्म का टीजर 24 फरवरी को सामने आया था। स्टाेरी की बात करें तो यह तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सब एक ही एयरलाइन में काम करती हैं। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
यूट्यूबर बने आमिर खान, आमिर खान टॉकीज नाम से बनाया चैनल, शेयर किए वीडियोज
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में दिब्येंदु भट्टाचार्य का जलवा, पोचर के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
राम चरण के जन्मदिन पर प्रशंसकों को तोहफा, ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक आउट
Daily Horoscope