मुंबई। अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ (Student Of The Year 2) के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) का अपनी आने वाली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ (Indoo Ki Jawani) की कास्ट में स्वागत किया है और कहा है कि वह इस ‘क्रैजी जर्नी’ में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कियारा ने ट्वीट किया, ‘‘वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील। ‘इंदू की जवानी’ फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!’’
फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगा।
इस साल के शुरू में ब्लॉकबस्टर ‘कबीर सिंह’ की विशेषता के बाद कियारा ‘गुड न्यूज’, ‘गिल्टी’, ‘शेरशाह’ और ‘कंचना’ जैसी कई आगामी फिल्मों के लिए तैयार हैं।
(आईएएनएस)
मोटी रकम मिलेगी तो ही करूंगा हेरा फेरी की अगली फिल्म: परेश रावल
3रे दिन महेश बाबू की फिल्म में आई गिरावट, 100 करोड़ को तरसी
मार्वेल यूनिवर्स की तर्ज पर बनेगी केजीएफ की दुनिया, अक्टूबर से शुरू होगा 3रा भाग
Daily Horoscope