लंबे
अरसे से शाहरुख खान
की ‘डॉन’ के पार्ट
3 का इंतजार था। इसका इंतजार
इस साल खत्म हुआ।
दिलचस्प बात ये है
कि इसमें अब की बार रणवीर सिंह
डॉन का रोल निभाएंगे।
फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। कियारा को इस फिल्म में एक्शन
अवतार में देखा जाएगा। कियारा को
डॉन 3 में कास्ट करने के बाद से
ही सिने गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि आखिरी इस सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा
बनने के लिए कियारा अपनी फीस में कटौती की है या उन्होंने इसके लिए अपनी तय फीस से
ज्यादा फीस ली है। इस फिल्म
के लिए कितनी फीस
मिल रही है, अब
इसकी जानकारी भी मिल गई
है।
‘डॉन
3’ का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यही नहीं इसके लिए
कियारा आडवाणीऔर रणवीर सिंह स्पेशल ट्रेनिंग
भी ले रहे हैं।
अब जब बजट इतना
बड़ा होगा तो फीस
भी कलाकारों की तगड़ी होगी।
कियारा
को इस फिल्म के
लिए काफी मोटी रकम
मिली है। बताया जा
रहा है कि ये
उनकी अब तक की
सबसे अधिक फीस होगी।
‘डॉन 3’ में कियारा को
रणवीर सिंह से भी
ज्यादा पीस मिली है।
कियारा को इस फिल्म
के लिए 13 करोड़ का भारी भरकम चेक
दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फरहान
अख्तर ने इसके लिए
दो एक्ट्रेस को चुना था
कियारा और कृति सैनन।
कियारा के साथ बात
बनी और उनको इसमें
ले लिया गया। इसकी
शूटिंग इस साल अगस्त
में शुरू होगी। फिल्म
अगले साल यानी 2025 में
रिलीज होगी।
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope