चेन्नई। अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को दी। अभिनेत्री तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग की फिल्म हस्तियों की एक लंबी सूची में शामिल हो गई, जो नए साल की शुरूआत के बाद से कोरोना पॉजिटिव हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खुशबू ने ट्विटर पर कहा, "अखिरकार मुझे कोरोना हो गया है। बीती दो लहरों में बच निकलने के बाद इस बार में कोरोना को चकमा देने में नाकाम रही हूं। मैंने अभी-अभी पॉजिटिव हुई हूं। कल शाम तक मैं निगेटिव थी। बहती नाक की वजह से दोबारा टेस्ट करवाया! मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुझे अकेले रहने से नफरत है। इसलिए अगले पांच दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहें। अगर आप में कोई लक्षण हो तो टेस्ट करवाएं।"
तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योगों की कम से कम 8 हस्तियों ने घोषणा की है कि वे नए साल की शुरूआत के बाद से कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। इनमें अभिनेता महेश बाबू, विष्णु विशाल, तृषा, शेरिन, संगीत निर्देशक थमन, निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सत्यराज शामिल हैं। (आईएएनएस)
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
जूनियर एनटीआर की नई फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी
Daily Horoscope