मुंबई। गायिका रेखा भारद्वाज ने बताया कि वार्षिक गजल उत्सव ‘खजाना’ के 18वें संस्करण में दिग्गज कवि और लेखक गुलजार को सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई में बुधवार को रेखा भारद्वाज खजाना के 18वें संस्करण के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब हुई थीं।
इस साल उत्सव के मुख्य अतिथि गुलजार होंगे।
रेखा ने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से गुलजार साहब सिर्फ एक फिल्मकार, कवि और पटकथा लेखक नहीं हैं, बल्कि हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे जीवन में हैं। इस साल मुख्य अतिथि के तौर पर गुलजार साहब उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।’’
रेखा ने आगे बताया, ‘‘इस साल उत्सव का थीम ‘प्रेम’ है। प्रख्यात कलाकार और बाल कलाकार इस थीम के आधार पर ही गाने गाएंगे। इस साल हम गुलजार साहब को सम्मानित करेंगे। इसलिए उत्सव में हम गुलजार साहब के फिल्मी गीत और गजल गाएंगे।’’
(आईएएनएस)
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'पैसा पैसा' रिलीज हुआ
Daily Horoscope