पिछली 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरी कन्नड़ अभिनेता यश की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ-2 के हिन्दी संस्करण ने इस फिल्म के अन्य सभी संस्करणों को मात देते हुए स्वयं को हिन्दी फिल्म साबित कर दिया है। पिछले 34 दिन से बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म राज कर रही है। केजीएफ-2 ने अपने 5वें सप्ताह के 6 दिनों में अब तक 31 करोड़ 88 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 5वें सप्ताह के अन्तिम दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए अपने इस सप्ताह के कारोबार को 35 करोड़ तक ले जाने में सफल हो जाएगी। इस तरह से फिल्म का वैश्विक स्तर पर कुल कारोबार 1210 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। समाचार लिखे जाने तक फिल्म ने 1207.51 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रेड विश्लेषक मनोबाला के अनुसार फिल्म ने अब तक इस प्रकार कारोबार किया है—
KGFChapter2 WW Box Office Week 1 - 720.31 cr Week 2 - 223.51 cr Week 3 - 140.55 cr Week 4 - 91.26 cr Week 5 Day 1 - 5.20 cr Day 2 - 4.34 cr Day 3 - 6.07 cr Day 4 - 9.52 cr Day 5 - 3.61 cr Day 6 - ₹3.14 cr Total - ₹ 1207.51 cr
हालांकि दक्षिण भारत में इन दिनों महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा का भी जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 175 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है लेकिन यह फिल्म केजीएफ-2 को रोकने में असफल रही है। केजीएफ-2 ने अपने कारोबार से एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है। आरआरआर ने 1150 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि केजीएफ 1207 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्मों कंगना रनौत की धाकड़ और कार्तिक आर्यन की भुल भुलैया-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन दोनों फिल्मों का दर्शकों में जो क्रेज नजर नहीं आ रहा है जो आरआरआर, केजीएफ-2 के लिए नजर आ रहा था। ऐसे में यह उम्मीद करना कि इन दोनों फिल्मों के चलते केजीएफ-2 को सिनेमाघरों से उतार दिया जाएगा, बेमानी होगा। केजीएफ-2 का प्रदर्शन इन दोनों फिल्मों के साथ-साथ लगातार जारी रहेगा। यह उसी तरह से होगा जिस तरह से आरआरआर का प्रदर्शन भी 14 अप्रैल के बाद से लगातार सिनेमाघरों में जारी रहा है।
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope