कोच्चि। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता दिलीप की पत्नी काव्या माधवन ने
फरवरी में हुए मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में शनिवार को केरल उच्च
न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। न्यायालय इस मामले में
सोमवार का अपना फैसला सुनाएगी। न्यायालय में शनिवार को दिलीप द्वारा दायर
चौथी याचिका की भी सुनवाई होनी थी। इससे पहले दिलीप की सारी जमानत याचिकाएं
न्यायालय ने खारिज कर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिलीप अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में
शामिल होने के कारण 10 जुलाई से अलुवा के उप-जेल में बंद हैं। काव्या ने
यह याचिका तब दायर की है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी गिरफ्तार
किया जा सकता है।
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope