• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

KBC 15: अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं तेजकन्या राठौड़

KBC 15: Tejkanya Rathod wants to go on a date with Amitabh Bachchan - Bollywood News in Hindi

छोटे पर्दे पर एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का जादू देखने को मिल रहा है और दर्शक 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को पसंद कर रहे हैं। शो को मजेदार बनाने के लिए अलग अलग तरह से कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में फैमिली सीरीज में 'धाकड़ क्षत्राणियां' भी हाल ही में शो का हिस्सा बनीं और इस दौरान ग्रुप की एक महिला तेजकन्या ने अमिताभ बच्चन को डेट पर ले जाने की इच्छा जाहिर कर दी, जिसका 'बिग बी' ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया। अमिताभ संग डेट

बीती रात केबीसी में 'धाकड़ क्षत्राणियां' यानी तेजकन्या राठौड़, गरिमा और अंजिल ने शिरकत की। सुपर संदूक के दौरान 'धाकड़ क्षत्राणियां' की तेजकन्या ने बताया कि उन्हें मुंबई में बहुत मजा आ रहा है और वो स्टाइलिश कपड़े पहन रहीं, अच्छा भोजन खा रही हैं। इसके बाद तेजकन्या ने कहा कि वो सुपर संदूक जीतना चाहती हैं और अमिताभ बच्चन संग डेट पर जाना चाहती हैं। इस पर बिग बी ने कहा कि डेट के कई मतलब होते हैं। अमिताभ का मजाकिया अंदाज

इस पर तेजकन्या कहती हैं कि आप जो भी चाहें वो मतलब चुन लीजिए। इस पर बिग बी ने अपने ही अनोखे अंदाज में कहा कि डेट सुनकर तो उन्हें खजूर याद आते हैं। इस पर तेजकन्या कहती हैं कि उन्हें खजूर भी चलेगा। इस पर अमिताभ जवाब में कहते हैं, 'हमारी उम्र जो है न अब वो डेट-वेट के लायक नहीं है, महिलाओं के साथ बहस नहीं करना चाहिए।' हालांकि 'धाकड़ क्षत्राणियां' ने कहा कि बिग बी अब भी काफी जवान हैं। सिर्फ 6 सवालों का सही जवाब अमिताभ ने शो आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर सुपर संदूक के सभी 10 सवालों के जवाब दे दिए तो वो डेट के बारे में सोचेंगे। बता दें कि 'धाकड़ क्षत्राणियां', 6 सवालों के सही जवाब देकर सिर्फ 60 रुपये ही जीत पाईं। अमिताभ ने कहा कि तेजकन्या को सुपर संदूक का नतीजा पसंद नहीं आएगा क्योंकि वो सिर्फ 6 ही सवालों के जवाब दे पाईं और डेट का मौका खो दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-KBC 15: Tejkanya Rathod wants to go on a date with Amitabh Bachchan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kbc 15 tejkanya rathod wants to go on a date with amitabh bachchan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved