FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहती हैं। वह
हर मुद्दे पर खुलकर अपनी
राय रखती हैं। अब
उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर नाम
लिए बगैर निशाना साधने
के साथ एक्टर विवेक
ओबेरॉय की तारीफ की
है। दरअसल सोशल मीडिया पर
एक पोस्ट वायरल हो रही थी,
जिसमें विवेक की नेटवर्थ 1200 करोड़
रुपए बताई गई है।
इस पोस्ट को अपने एक्स
पर रीपोस्ट कर कविता ने
विवेक की तारीफ करते
हुए लिखा, “एक शानदार एक्टर,
अपनी वुमेन के लिए खड़े
रहे, सबसे बड़े सच
बोलने के खिलाफ लड़े,
लेकिन हम एक देश
के रूप में स्वैग,
दादागिरी और रोस्टिंग से
मंत्रमुग्ध रहे।” कविता की ये पोस्ट
वायरल हो रही है।
लोग जबरदस्त तरीके से कमेंट कर
रहे हैं। उल्लेखनीय है
कि कविता साल 2020 में सलमान के
शो ‘बिग बॉस 14’ में
हिस्सा ले चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहां घर में कविता
कई कंटेस्टेंट से लड़ते हुए
नजर आई थीं। उनकी
एजाज खान, रुबीना दिलैक
और अभिनव शुक्ला से लड़ाई हुई
थी। घर में कुछ
समय तक रहने के
बाद कविता ने खुद शो
छोड़ने का फैसला किया
था। कविता एक्टिंग की दुनिया से
दूर हो चुकी हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर
टीवी छोड़ने की जानकारी दी
थी। अब वह सोशल
मीडिया पर ही नजर
आती हैं।
सलमान के इस करीबी का हुआ निधन, शोक में डूबा खान परिवार
नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में देखें इमरजेंसी
बॉलीवुड में बदलता स्टारडम
Daily Horoscope