जम्मू-कश्मीर के कठुआ
जिले में
8 साल की
बच्ची के
साथ दरिंदगी और हत्या का मामला जब से
सामने आया
है,पूरे
देश में
उन 8 लोगों को फांसी की सजा
जल्द जल्द
देने की
मांग की
जा रही
है।इस घटना
ने इंसानियत को भी
शर्मसार कर
के रख
दिया है। उस 8 साल की
मासूम बच्ची की
फोटो जो भी देखता है,उसका दिल झकोर जाता है, वहीं अब
8 साल की मासूम को इंसाफ दिलाने के
लिए बॉलीवुड ने
JusticeForOurChild कैम्पेन शुरू किया है।
इससे कई
बड़े सितारे जुड़ चुके
हैं। हाल ही
में कई बॉलीवुड
सेलेब ने
पोस्टर के
साथ I am Hindustan। I am Ashamed लिखे
पोस्टर के
साथ अपनी
तस्वीरें साझा
कीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मलाइका सांत्वना देने उनके घर पहुंचा 'खान' परिवार
21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’
स्टाइलिश अंदाज में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कराया फाेटोशूट
Daily Horoscope