गत सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था। इनमें एक फिल्म बड़बोली कंगना रनौत की धाकड़ थी और दूसरी वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भुल भुलैय्या का सीक्वल भूल भुलैय्या-2, जिसे कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई है। धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर जहाँ पानी नहीं मांग पाई वहीं कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भूलैया 2 ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। आलम यह है कि कई जगहों पर हाउसफुल की भी तस्वीरें आई हैं। यह फिल्म 20 मई, शुक्रवार को रिलीज हुई है। इसके साथ ही कंगना रनौत की धाकड़ भी रिलीज हुई थी लेकिन ये फिल्म मुंह के बल गिर पड़ी। कंगना की सुपरफ्लॉप के आगे कार्तिक की धमाकेदार फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म की ओपनिंग ही 14.11 करोड़ रुपये से हुई थी। दूसरे दिन वीकेंड पर शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ की कमाई की और रविवार को तो छप्पड़ फाड़ कमाई हुई है। फिल्म ने तीसरे दिन 23.51 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 55.96 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओपनिंग वीकेंड पर खुद से ही आगे निकले कार्तिक
भूल भूलैय्या 2 कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म है जिसने 55.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार किया है। इससे पहले पति पत्नी और वो ने 35.94 करोड़, लुका छुपी ने 32.13 करोड़ और लव आजकल ने 28.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ्र
भूल भूलैय्या 2 कार्तिक के करियर में सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। वैसे तो उनकी अक्षय कुमार के साथ काफी तुलना की जा रही थी और लोग ट्रेलर देखकर अक्षय कुमार को मिस कर रहे थे लेकिन फिल्म के कारोबार को देखते हुए लग रहा है कि लोगों को फिल्म में कार्तिक आर्यन काफी पसंद आ रहे हैं। इस सक्सेस को देखते हुए ये खबर भी सामने आई थी कि अब निर्माता कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैय्या 3 की भी प्लानिंग कर रहे हैं।
मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन
अभिनेत्री अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए रैंप वॉक कर हुईं भावुक
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
Daily Horoscope