मुंबई। अभिनेता सोनू सूद, जिन्होंने भारत में कई फिल्म उद्योगों में काम किया है, युवा एडवेंचर टेलीविजन शो 'एमटीवी रोडीज सीजन 19' में वापसी कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने शुक्रवार को शो का प्रोमो रिलीज किया। सोनू को हाल ही में शो के अगले सीजन की तैयारी के लिए अमृतसर में देखा गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीजन के ऑडिशन की घोषणा की शुरूआत करते हुए, वीडियो में उन्हें किसी यात्रा के लिए गन्ने के रस के साथ तैयारी करते हुए दिखाया गया है। टीजर लॉन्च में शो के नवीनतम सीजन - 'कर्म या कांड' का लोगो है।
आगामी सीजन को लेकर उत्साहित सोनू ने कहा, 'एमटीवी रोडीज' ने लगातार देश भर के दर्शकों के लिए रोमांच के अर्थ को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैं 'एमटीवी रोडीज' के नए सीजन के साथ वापस आकर रोमांचित हूं। यह रोमांचकारी होने वाला है।
अभिनेता ने आगामी सीजन में कुछ रहस्यमय दृश्यों का भी उल्लेख किया। रणविजय सिंघा की जगह अब सोनी शो के होस्ट होंगे।
'कर्म या कांड' की थीम के साथ, एमटीवी रोडीज सीजन 19 अपने ऑन-ग्राउंड ऑडिशन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है।(आईएएनएस)
प्रभास-कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना 'राम सिया राम' रिलीज
13 साल बाद कमबैक कर रहे फरदीन, 'विस्फोट' में अपने किरदार से करेंगे हैरान
हवाई घोड़े पर सवार आदिपुरुष, 170 करोड़ में बिके तेलुगू वर्जन के थियेट्रिकल अधिकार
Daily Horoscope