मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने उस समय को याद किया, जब वह सलमान खान के साथ मॉरीशस में शूटिंग कर रहीं थी। अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर सन 2000 की रिलीज फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' से सॉन्ग 'प्यार दिलों का मेला है' गीत से तस्वीर को साझा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "मुझे हल्का फुल्का याद है कि सूरज ढल रहा था और हमें इस शॉट को पूरा करना था, जबकि सलमान खान हम सब को हंसा रहे थे। मॉरीशस में फन टाइम। फिल्म और गीत को गेस करें।"
अभिनेत्री ने हाल ही साझा किया था कि वह हर एक छोटी सी चीज में खुशी ढूंढती हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया था, जिसमें वह बालकनी में बैठी हुई दिखाई दे रहीं थी।
अभिनेत्री को आखिरी बार वेब शो 'मेंटलहुड' में देखा गया था। (आईएएनएस)
जीनत अमान ने देव आनंद को याद करते हुए कहा, 'उन्होंने मेरा करियर चमकाया'
2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 'जवान'
लालबागचा राजा मंदिर में भीड़ में पत्नी का हाथ थामे दिखे सोनू सूद, फराह खान और श्रेयस तलपड़े भी हुए स्पॉट
Daily Horoscope