नई दिल्ली। नेपाल की मशहूर डिजाइनर प्रिया राउत का कढ़ाईदार ‘पियरे लहंगा’ पहनकर करिश्मा कपूर ने पहली बार रैंप वॉक किया और उन्होंने धूम मचा दी। मशहूर अभिनेता चंकी पांडे फैशन डिजाइनर ध्रुव सहगल के शो में शोस्टॉपर बने। चंकी ने रैंप पर अपना मशहूर डायलॉग ‘मैं कैसा लग रहा हूं, आई वॉज जस्ट जोकिंग’ बोलकर फैशन के दीवानों को खूब हंसाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एशियन डिजाइनर वीक के पहले दिन की शुरुआत राजदीप राणावत ने अपने संग्रह ‘जामावर क्रूज 2018’ की पेशकश के साथ की। इस शो में विदेश के दूसरे प्रतिभाशाली डिजाइनर्स ने भी अपने संग्रह पेश किए, जिसमें अफगानिस्तान से नाजीला कुटूर, श्रीलंका से इंद्रजीत मुथैया और कजाकिस्तान से अभिशेव कोईराला शामिल थे।
जानी-मानी भारतीय डिजाइनर दीपिका शर्मा ने अपने शानदार और हैरतअंगेज संग्रह से फैशन शो में आए दर्शकों को काफी प्रभावित किया। उनके डिजाइनर परिधानों में सभी मौकों पर पहने जाने वाले खूबसूरत परिधान शामिल थे।
एशियन डिजाइनर वीक (एडीडब्ल्यू) के आयोजक रॉबी रावत ने कहा कि बहुत से लोग यह महसूस करते थे कि एशिया के विभिन्न भागों से डिजाइनर्स को एक मंच पर लाने की काफी जरूरत है। क्योंकि बहुत से लोगों को यह महसूस होता था कि आज सारी लाइमलाइट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों पर है और डिजाइनर को उनके काम का श्रेय नहीं मिल पाता। इसी को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई।
भूल-भुलैय्या-2 : 7 दिन 90 करोड़, कार्तिक की दूसरी बड़ी हिट
फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने शानदार ओपनिंग के साथ कार्तिक को फैंस के दिलों का सुपरस्टार
पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता ने 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' से बीटीएस तस्वीर ट्वीट की
Daily Horoscope