मुंबई । एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का आज 42वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलायका अरोड़ा, भावना पांडे और चंकी पांडे सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महीप के खास दिन के मौके पर, करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महीप के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो महीप... हमेशा खुश रहो।"
करिश्मा ने एक इवेंट से महीप के साथ अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं और लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो महीप.. आपका दिन शानदार रहे।"
मलायका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी, महीप, करीना और बहन अमृता अरोड़ा की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे डार्लिंग"।
एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महीप के साथ पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर शेयर किया और लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो महीप... ये मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है!!!"
भावना ने कैप्शन के साथ एक और तस्वीर शेयर की और लिखा, "हमारे नो मेकअप और नो फिल्टर वाले दिन!!!"
संजय ने 1997 में महीप से शादी की थी। उनके दो बच्चे शनाया और जहान हैं।
--आईएएनएस
24 की हुईं खुशी कपूर, सरप्राइज पजामा पार्टी में दिखीं खास दोस्तों के साथ, यहां देखे तस्वीरें
अभिषेक कपूर की निर्देशित एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘आज़ाद’ का टीज़र हुआ रिलीज़
'बिग बी' ने सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के किए दर्शन, बोले-शांति और प्रेम बना रहे
Daily Horoscope