मुंबई। सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सिंघम 3' में बॉलीवुड स्टार करीना कपूर 'अवनि बाजीराव' के रूप में दमदार वापसी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी पोस्टर जारी किया और लिखा, "अवनि बाजीराव सिंघम की वापसी, अपने जोखिम पर गड़बड़ करें।"
निर्देशक रोहित शेट्टी ने उनके किरदार का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "सिंघम के पीछे की ताकत अवनि बाजीराव सिंघम से मिलें।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने पहली बार 2007 में 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया। गोलमाल रिटर्न्स 'गोलमाल 3' 'सिंघम रिटर्न्स' और अब हम अपने चौथे प्रोजेक्ट सिंघम अगेन पर काम कर रहे हैं। 16 साल लंबा जुड़ाव, कुछ भी नहीं बदला है बेबो अभी भी वही सरल, प्यारी और मेहनती है।''
'सिंघम रिटर्न्स' में करीना ने बाजीराव सिंघम की प्रेमिका का किरदार निभाया था, और 'सिंघम 3' में वह अब उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी क्योंकि यह फिल्म पिछली फिल्म के 10 साल बाद की है।
अपने आप में एक शक्तिशाली महिला के रूप में करीना एक पोस्टर में चमकदार रोशनी के साथ नजर आ रही हैं। उनके माथे के साथ-साथ उसके होठों पर भी कुछ घाव के निशान हैं, '3 इडियट्स' की अभिनेत्री को एक अनुभवी पुलिस वाले की तरह दिखाया गया है। उनके पीछे छाया में तकनीकी गियर पहने पुलिस कमांडो जैसे दिख रहे हैं।
रोहित शेट्टी के 'कॉप यूनिवर्स' का हिस्सा, उनकी आगामी 'सिंघम अगेन' (या सिंघम 3) में अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज, पलक और सनी के डांस मूव्स मजेदार
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
Daily Horoscope