इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल करना जैसे ट्रेंड बन गया हो। आए दिन कोई न कोई दिग्गज हस्ति इसकी शिकार होती रहती है। एक ओर सोनू निगम वाला मामला ठंडा नहीं हुआ। दूसरी तरफ अब करण जौहर इसके शिकार हो गए। फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा ‘छक्का’ कहे जाने का करारा जबाव देते हुए कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, छक्का कहने वाला शख्स जल्द ही ठीक हो जाएगा। एक पत्रकार के साथ करण के साक्षात्कार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘एक छक्का दूसरे छक्के का इंटरव्यू ले रहा है।’
यूजर को करारा जवाब देते हुए करण ने ट्वीट किया, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। अपनी दवाइयां लेना ना भूलें।’
हॉलीवुड निर्देशक ने की राजामौली की तारीफ, कहा धमाकेदार है फिल्म
और अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट विक्रम वेधा
जवान में शाहरुख से दो-दो हाथ करते दिखेंगे विजय सेतुपति
Daily Horoscope