मुंबई। मैडम तुसाद को कौन नहीं जानता है, मैडम तुसाद बहुत फेमस और मशहूर हस्तियों के पुतले बनाती है। वहीं अब मैडम तुसाद ने एक ऐसा फैसला लिया है जो इसके पहले कभी भी नहीं हुआ है। बता दें कि इस समय किसी अभिनेता नही बल्कि एक निर्माता-निर्देशक का पुतला पहली बार मैडम तुसाद लंदन में बनने जा रहा है। हिंदी फिल्म इस फिल्ममेकर का नाम करण जौहर है जो कि मैडम तुसाद के संग्राहलय का हिस्सा बनेंगें।बता दें कि करण जौहर उन फिल्ममेकर्स में से है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते है और इसका कारण होता है उनका सबसे मिलना और कई टीवी शोज में नजर आना। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण जौहर की बात करें तो उन्होने अपने फिल्म सफर की शुरुआत बतौर निर्देशक फिल्म कुछ कुछ होता है से की थी और इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे।फिल्म में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी और काजोल भी थी। बता दें कि इस फिल्म के बाद से करण एक के बाद एक सफलता की सीड़िया चढ़ते रहे। मैडम तुसाद म्यूजियम के डायरेक्ट से करण जौहर की मुलाकात 12
अप्रैल को हुई थी और इसके बाद ये फाइनल हो गया था कि करण जौहर भी इस म्यूजियम का एक हिस्सा होंगे।
मानुषी छिल्लर ने शूटिंग के दौरान थार रेगिस्तान में आने वाली मुश्किलों के बारे में बात की
आप हर चीज को बेहतर बनाते हैं- कैटरीना
जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस 'माधुरी दीक्षित' की खुबसूरती के पीछे के राज
Daily Horoscope