• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करण जौहर ने परिवार संग मनाई दीपावली, पोस्ट पर सितारों ने कहा ‘आपको त्यौहार मुबारक’

Karan Johar celebrated Diwali with family, stars said Happy festival to you on the post - Bollywood News in Hindi

मुंबई । फिल्म जगत में दर्शकों को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक करण जौहर दिवाली मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जौहर ने अपने जुड़वा बच्चों और मां के साथ तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर बधाई दी है।


करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा ‘हमारी ओर से आपको शुभकामनाएं, हम आपको त्यौहारी सीजन की शुभकामनाएं देते हैं और साथ में प्यार, खुशी, सम्मान से रहने की प्रार्थना करते हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने अपनी ड्रेस डिजाइनर्स का भी शुक्रिया अदा किया। करण जौहर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने जुड़वा बच्चों यश-रूही और मां हीरू जौहर के साथ खुशहाल फैमिली फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

जौहर का पूरा परिवार ट्रेडिशनल कपड़े पहने नजर आ रहा है। करण जौहर ने हाल ही में अपने धर्मा प्रोडक्शंस की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले जौहर ने इससे पहले दिवाली पार्टी के लिए तैयार होकर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने 1984 में आई फिल्म 'मशाल' की एक लाइन को कैप्शन में लिखा।

कपड़ों के बेहद शौकीन करण जौहर अक्सर अपनी नई झलक सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं। करण ने कुर्ता पजामा संग मिरर वर्क वाला ओवरकोट पहना था।

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘तुम हो तो हर रात दिवाली हर दिन मेरी होली है। (यह फिल्म मशाल की एक लाइन है जो मुझे बहुत पसंद है और दुख की बात है कि मेरे वर्तमान जीवन से इसका कोई संबंध नहीं है।)

‘मशाल’ का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। 1984 में रिलीज हुई फिल्म में अनिल कपूर के साथ दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अनिल कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

अनिल कपूर द्वारा निभाई गई भूमिका पहले अमिताभ बच्चन और कमल हासन को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और यह भूमिका अनिल कपूर को मिल गई। यह फिल्म मराठी लेखक वसंत कानेटकर द्वारा लिखे गए मराठी नाटक ‘अश्रुंची झाली फुले’ पर आधारित थी।

मशाल को मलयालम में इथिले इनियम वरु के नाम से बनाया गया था, जिसमें साउथ स्टार ममूटी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karan Johar celebrated Diwali with family, stars said Happy festival to you on the post
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karan johar, diwali, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved