• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फराह खान के स्टाइलिस्ट बने करण जौहर, दिखाई मजेदार झलक

Karan Johar becomes Farah Khans stylist, shows a funny glimpse - Bollywood News in Hindi

मुंबई। मशहूर निर्माता-निर्देशक फराह खान ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ एक मजेदार वीडियो को शेयर किया, जिसमें करण जौहर मजाकिया अंदाज में उन्हें स्टाइल करते नजर आए।

सोशल मीडिया पर एक्टिव फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जिस तरह रील का आप इंतजार कर रहे थे, (नहीं) करण जौहर मुझे स्टाइल कर रहे हैं! सीधे अपनी अलमारी से!”

वीडियो में करण जौहर और फराह खान मस्ती करते हुए नजर आए। करण ने फराह के लिए अपनी अलमारी से एक चमकदार हरा कोट निकाला और फराह को देते हुए कहा, "अच्छा दोस्तों, अगर आपने क्रिसमस नहीं मनाया है, तो यह आपका मौका है, यह आपका पेड़ है, आप जो चाहें लटका सकते हैं।"

करण जौहर की पसंद को खारिज करते हुए फराह खान कहती नजर आईं, "मुझे कुछ और दे दो, मैं पेड़ नहीं बनना चाहती।"

इस पर करण लाल-चमकीले कोट को फराह के ऊपर डालते हुए, कहते हैं, "तो आप 'स्त्री' बनना चाहती हैं, आप 600 ग्रॉसर भी हो सकती हैं।"

फराह इसे भी ना कर देती हैं और फिर करण वहां से निकल जाते हैं और फराह आवाज देती रह जाती हैं और कहती हैं “ये सब वापस से अलमारी में कौन रखेगा।”

करण जौहर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इससे पहले उन्होंने एक मजेदार पोस्ट के साथ ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था। अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर स्टोरीज सेक्शन पर एक मजेदार पोस्ट डालते हुए खुलासा किया कि वह इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं। नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! यह मेरी बात सुनता है। मुझे मेरे सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है और कुछ बिल भी चुकाता है! प्यार करने के लिए क्या नहीं है?"

करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबर है कि वह नेटफ्लिक्स के लिए एक अनटाइटल्ड सीरीज का निर्देशन करने की तैयारी में है। हालांकि, प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल्स को अभी सीक्रेट रखा गया है, जल्द ही प्रोडक्शन का काम शुरू होने वाला है।

इसके अलावा, केजेओ धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले अपकमिंग रोमांटिक एंटरटेनर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का भी निर्माण होना है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karan Johar becomes Farah Khans stylist, shows a funny glimpse
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karan johar, farah khan, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved