कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स को बड़ा झटका दिया। दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 2023 में ऑफ एयर हुआ था। मेकर्स चाहते थे कि कपिल और उनकी पूरी टीम तीन महीने के ब्रेक के बाद इस साल के अंत तक वापस लौट आए। लेकिन, इसी बची कपिल ने नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया। ऐसे में अब 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस को लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।
अगले साल होगी शो की वापसी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, "कपिल ने जिस वक्त शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया था, तब उन्होंने सिर्फ तीन महीने की बात की थी। तीन महीने वे अपने इंटरनेशनल टूर में व्यस्त रहे। टूर से वापस आने के बाद उन्होंने नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया। अब ये शो नवंबर में नहीं बल्कि अगले साल मार्च में ऑन एयर होगा।"
ये है कपिल का अपकमिंग प्रोजेक्ट
सूत्र के मुताबिक, कपिल ने नेटफ्लिक्स के साथ एक कॉमेडी चैट शो साइन किया है। सूत्र ने कहा, "कपिल के चैट शो की शूटिंग तीन महीने तक चलेगी। नेटफ्लिक्स के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, कपिल उनके अलावा किसी और टीवी शो का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। इसलिए 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग इस प्रोजेक्ट के बाद ही शुरू हो पाएगी।" बता दें, 'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड 23 जुलाई 2023 के दिन छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट हुआ था।
नेटफ्लिक्स के साथ 15 एपिसोड शूट करेंगे कपिल
कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक कॉमेडी चैट शो लेकर आ रहे हैं। इस चैट शो में विभिन्न क्षेत्रों के बड़े नाम शामिल होंगे। शुरुआती प्लानिंग के मुताबिक, मेकर्स इस चैट शो के 15 एपिसोड टेलीकास्ट करेंगे।
जान्हवी कपूर से मानुषी छिल्लर तक: इस शादी सीज़न में बॉलीवुड डीवाज़ की तरह दे शानदार लुक
इस शादी के सीज़न में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा के बेहतरीन ट्विनिंग मोमेंट्स....देखें तस्वीरें
दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में बिताए मजे भरे दिन, कभी खेला क्रिकेट, कभी पकाया चिकन
Daily Horoscope