मुंबई । बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर 'कनिका कपूर' ने 20 मई को लंदन के बिजनेसमैन 'गौतम हाथीरमानी' के साथ शादी के बंधन में बंध गई। अब सोशल मीडिया पर कनिका की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शादी की इन तस्वीरों में कनिका पेस्टल कलर का लहंगा पहने नजर आ रही हैं जबकि गौतम ने पेस्टल कलर की शेरवानी पहनी हुई है। अपने खास दिन के लिए, 'बेबी डॉल' फेम पेस्टल पिंक हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे में चोकर नेकलेस, मांगटिका और चूड़ियों के साथ स्टनिंग लग रही थीं।
इससे पहले कनिका ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं। उसने पुदीने के हरे रंग का लहंगा पहना हुआ था, जिसे फूलों से सजाया गया था। उन्होंने इस तस्वीर में कैप्शन दिया था,"जी, आई लव यू सो मच"।
हल्दी सेरेमनी के दौरान गौतम सफेद पारंपरिक परिधान में नजर आए और कनिका अपने सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
वहीं शादी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें कनिका को फूल की चादर के नीचे गलियारे में चलते देखा जा सकता है।
आपको बता दे, कनिका की शादी पहले राज चंडोक से हुई थी। पहली शादी से कनिका के तीन बच्चे अयाना, समारा और युवराज हैं। 2012 में वे अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार कनिका और गौतम लगभग एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे उसके बाद शादी का फैसला लिया।
कनिका को सनी लियोन के गाने 'बेबी डॉल' गाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'चिट्टियां कलाइयां', 'तुकुर तुकुर', गेंदा फूल' और 'ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा' जैसे गाने भी गाए।
--आईएएनएस
'खतरों के खिलाड़ी 12' में रोहित शेट्टी के 'खबरी' बने निशांत भट्ट
बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को किया फॉलो
साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे पवन कल्याण और साई धरम तेज
Daily Horoscope