नई दिल्ली। गायिका कनिका कपूर अपने नए गीत '2 सीटर कार' को लेकर काफी रोमांचित हैं, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है। यह गाना दरअसल एक प्रेमी जोड़े के बीच की बातचीत है। कनिका ने आईएएनएस को बताया, "मुझे हमेशा अपने गानों में मस्ती-मजाक की तलाश रही है। प्रेमी जोड़ों के बीच कुछ नोंकझोंक, मस्ती से रिश्ता काफी यंग बना रहता है। उम्मीद करती हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह आगे कहती हैं, "मैं चंडीगढ़ में विक्की संधू के साथ काम कर रही थी, जो इस गाने के गीतकार और कम्पोजर हैं। इस गाने को एक ही दिन में तैयार कर लिया गया। इसके बाद मैं मुंबई आकर गाने के प्रोडक्शन पर काम शुरू की।"
वीडियो सहित इस गाने को कम्प्लीट करने में दो हफ्तों का वक्त लगा, जिसमें दर्शक अमेरिकी सिंगर हैप्पी सिंह को देख सकेंगे। (आईएएनएस)
अगली फिल्म उस लड़की को समर्पित कर रहा हूं जिसने मुझे छोड़ दिया: प्रदीप रंगनाथन
टल सकती है निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' की रिलीज
विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस कर रहे तारीफ
Daily Horoscope