बाॅलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्म रंगून को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो टीवी कार्यक्रमों में दर्शाकों से मुखातिब हो रही हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि आगामी फिल्म ‘रंगून’ में उनके द्वारा निभाया किरदार असल जीवन में किसी भी व्यक्ति विशेष से प्रेरित नहीं है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना का किरदार अभिनेत्री फियरलेस नाडिया से प्रेरित है। कॉपी राइट का आरोप लगाते हुए इस फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में लीगल सूट फाइल किया गया था। जिसकी सुनवाई सोमवार 20 फरवरी को होनी थी। [# ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
‘वाडिया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड’ की शिकायत पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर ‘रंगून’ फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज पर एक मुकदमा दायर किया गया है।
इस शिकायत में यह दावा किया गया है कि ‘रंगून’ फिल्म में कंगना द्वारा निभाया मिस जूलिया का किरदार आस्ट्रेलिया की स्टंट अभिनेत्री मैकी इवांस के असल जीवन पर आधारित है, जिन्हें फियरलेस नाडिया के नाम से जाना जाता है।
अदिति पोहनकर 'शी' के दूसरे सीजन के लिए तैयार
आमिर ने नए वीडियो में दिखाया अपना फुटवर्क, रवि शास्त्री को फिर से देखने को कहा 'लगान'
ऐश्वर्या राय के कान्स रेड कार्पेट लुक ने आर्मगेडन टाइम के प्रीमियर पर बनाई जगह
Daily Horoscope