• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कंगना रनौत को लगा झटका, बांगलादेश में प्रतिबंधित हुई इमरजेंसी

Kangana Ranaut gets a shock, Emergency banned in Bangladesh - Bollywood News in Hindi

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' काफी बार पोस्टपोन होने के बाद अब आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन रिलीज होने से पहले इमरजेंसी को एक झटका लगा है। दरअसल फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।
कई विवादों में उलझने के बाद और कुछ सीन्स हटाने के बाद सेंसर बोर्ड ने 'इमरजेंसी' का रास्ता साफ कर दिया। लेकिन इसके बावजूद फिल्म की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म रिलीज होने में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं और इसे बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनावपूर्ण वक्त के कारण ये फैसला लिया गया है। इस फिल्म में पॉलिटिकल डायनेमिक्स के चलते इसे इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरा कारण यह भी है कि इसमें बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की हत्या दिखाई गई है। दरअसल बाग्लादेश में इन्हें फादर ऑफ बांग्लादेश भी कहा जाता है और उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के विभाजन में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इंदिरा गांधी का भी इस विभाजन में योगदान था जिसका नतीजा ये हुआ कि 1971 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ।

'इमरजेंसी' 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे रिलीज नहीं किया जा सका। जिसके बाद इसे 6 सितंबर के लिए पोस्टपोन किया गया लेकिन फिर सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कंगना हाईकोर्ट भी गईं, आखिरकार सेंसर बोर्ड से फिल्म में कुछ बदलावों के बाद कंगना ने अनाउंस किया कि फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है। जिसके बाद कंगना ने 17 जनवरी को इमरजेंसी रिलीज करने की घोषणा की।

'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदान निभाने जा रही हैं। इस फिल्म को उन्होंने निर्देशित भी किया है। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत स्टार सतीश कौशिक जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kangana Ranaut gets a shock, Emergency banned in Bangladesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kangana ranaut gets a shock, emergency banned in bangladesh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved